Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 23 एवं 24 फरवरी को विशेष कैम्प का होगा आयोजन

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कमार सेन के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बी0एल0ओ0) को 23 एवं 24 फरवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं नाम में सुधार हेतु विशेष अभियान चलाने का निदेश दिया गया है.

23 एवं 24 फरवरी को सभी बी.एल.ओ. अपने मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची एवं पर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6,7,8, एवं 8क के साथ उपास्थ्ति रहेंगे एवं सभी छूटे हुए सुयोग्य व्यक्तियों (जिन्होने 01जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है) का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे. सभी बी.एल.ओ के द्वारा मतदान केन्द्र पर उस मतदान केन्द्र से संवंधित मतदाता सूची में अंकित सभी निर्वाचकों के नाम का वाचन भी किया जाएगा ताकि वैसे मतदाता जो साक्षर नहीं हैं उसे सुन कर आश्वस्त हो सकेंगे कि उनका नाम मतदाता सूची में है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी राजनैतिक दलां के अध्यक्ष/सचिव को इस कैम्प के सम्बंध में पत्र लिखकर यह अनुरोध किया जा रहा है कि सभी राजनैतिक दल अपने मतदान केन्द्र अभिकर्ता (बी.एल.ए.)को उस दिन मतदान केन्द्रों पर निश्चित रूप से उपस्थित रहने के लिए निदेशित करेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी मतदाता निर्वाचक सूची में अपने नामां को देख लेंगे और संतुष्ट हो लेंगे कि सभी प्रविष्टि ठीक है. अगर इसमे कोई त्रुटि है तो उसके लिए निर्धारित प्रपत्र भरकर आवेदन करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र हीं एक मात्र विकल्प रहेगा. अगर किसी के पास मतदाता पहचान पत्र है और उसका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उन्हे मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए वैसे मतदाता जिनके पास मतदाता पहचान पत्र है वे सभी भी 23 एवं 24 फरवरी को आयोजित होने वाले विषेष कैम्प में जाकर मतदाता सूची में अपना नाम होने की जाँच अवष्य कर लेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि इस कैम्प में प्राप्त सभी आवेदनां का निष्पादन 07 मार्च 2019 तक हर हाल में कर दिया जाय.

1950 डायल कर प्राप्त कार्ड मतदाता सूची से संबंधित जानकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि 1950-डायल कर मतदाता सूची से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है. यह पूर्णत निःशुल्क है. प्रेस वर्त्ता में जिला अधिकारी ने बताया की तीन दिनों में लगभग 15000/- कर्मीयों को निर्वाचन संबंधित सफलतापूर्वक ट्रेनिग दी गयी है. यह प्रथम चरण के प्रषिक्षण थी जिसे छपरा के 7 केन्द्रों पर प्रचालित किया गया. उन्होने कहा कि नाम जोड़ने के जो आवेदन प्राप्त हुए है उसके लिए मतदाता पहचान-पत्र बनाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है.

प्रेस वर्त्ता में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निदेश के आलोक में पुलिस बल के स्थानातरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 107 के अंतर्गत 2400 के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. जबकि 150 के विरूद्ध जिला बदर करने या दूसरे थाने में हाजरी लगाने का आदेश शीघ्र निर्गत किया जाएगा. उन्होने कहा कि पिछले 15 दिनों में 2200 लिटर शाराब 30 वाहन 9 आर्म्स 25 गोली जब्त कर कार्रवाई की गयी है. जिला में 35 चेकपोस्ट बनाये गये है और सीवान, गोपालगंज, तथा पूर्वी चम्पारण के साथ सीमा संबंधी बैठक कर ली गयी है. 23 फरवरी को उतर प्रदेश के बलिया जिले के साथ यह बैठक प्रस्तावित है.

जिलाधिकरी ने कहा कि सभी लाईसेन्सधारी निर्धारित तिथि को अपने आर्म्स का सत्यापन करा लें इसके लिए एक से तीन मार्च तक एक और अवसर दिया जायेगा। अगर कोई लाईसन्सधारी अपने आर्म्स का सत्यापन नही कराता है तो पकड़े जाने पर आर्म्स को अवैध मानते हुए उसकी विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और आर्म्स भी जब्ल कर लिया जाएगा.

Exit mobile version