Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

SIT के सिपाहियों पर लगा आभूषण व्यापारियों से अवैध वसूली का आरोप, SP ने तीन को किया सस्पेंड

Chhapra: सूबे की सरकार सुशासन के तमाम दावे करती है पर हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जिस पुलिस को आम लोगों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है वह ही आम लोगों से वसूली करने लगे तो आम लोग किसके शरण में जायेंगे. वर्दी को शर्मसार करने वाले इस मामले में छपरा पुलिस की एसआईटी पर आभूषण व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने के गंभीर आरोप लगाये है. इस मामले के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी हरकिशोर राय ने जांच करा कर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसपी की कार्रवाई के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित एसआईटी की टीम के कुछ सिपाहियों ने आभूषण व्यवसायियों को अपना सॉफ्ट टारगेट बना लिया था और टैक्स चोरी का भय दिखाकर बाहर जाने और आने वाले आभूषण व्यवसाइयों से लगातार अवैध वसूली कर रहे थे.

आभूषण व्यवसाई संघ के पास अबतक 3 लाख 50 हज़ार रुपये से अधिक की वसूली का मामला आया और मामले में कार्रवाई के लिए एसपी को लिखा गया. जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच शुरू की. जांच में तीन पुलिस जवानों की पहचान की गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया.

व्यवसायी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी शामिल है. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन को निलंबित किया है. हम मांग करते है कि अन्य इस मामले में शामिल को जल्द से जल्द सस्पेंड करके जिलाबदर किया जाए.

हालांकि सारण एसपी ने फोन पर बातचीत में कहा है कि व्यवसाइयों द्वारा लगाए गए आरोप काफी गंभीर है और जांच के बाद तुरंत ही इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

पुलिस एसआईटी के इस कारनामे से आभूषण व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. आभूषण व्यवसायियों ने सारण रेज के डीआईजी से भी मदद की गुहार लगाई है.

 

Exit mobile version