Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एसपी पहुंची हथुआ मार्केट, दुकानदारों एवं ग्राहकों का काटा चालान

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर एसपी ने खुद हथुआ मार्केट पहुंचकर मास्क की चेकिंग की. बिना मास्क के दुकान चला रहे दुकानदारों एवं ग्राहकों का चालान काटा. एसपी के हथुआ मार्केट पहुंचने पर हड़कंप मच गया. एक एक दुकान में जाकर मास्क की चेकिंग की गई और फिर चालान काटा गया. अमूमन हथुआ मार्केट में प्रतिदिन भीड़ देखी जा रही थी. कोविड-19 के नियमों का लगातार उल्लंघन हो रहा था. जिसकी सूचना पाकर एसपी ने दल बल के साथ खुद पहुंचकर मास्क की चेकिंग की.

बिहार सरकार की मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया कि पिछले 1 सप्ताह में 10 पीस दी पॉजिटिविटी रेट बढ़ गई है जिसमें सारण जिला भी शामिल है मस्त चेकिंग लगातार सारण जिले के हार इलाकों में चलाया जा रहा है चालान काटने के बाद मार दिया जा रहा है. एसपी ने बताया कि सारण जिले में आज 1644 व्यक्तियों का चालान काटा गया और 83 हज़ार 200 रुपये जुर्माना वसूला गया.

Exit mobile version