Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जिले में अबतक 47 हजार 500 लीटर शराब बरामद: एसपी

 

छपरा: शराबबंदी के बाद उनके कारोबारियों के धड़पकड़ को लेकर सारण पुलिस तत्पर दिख रही है. शराबबंदी सहित अन्य मामलों में सारण पुलिस के विगत एक वर्षो की उपलब्धि को बताते हुए आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि सूबे में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से जिले में अबतक करीब 47 हजार 5 सौ लीटर शराब को बरामद किया गया है. इसके अलावे 380 लोगों की गिरफ़्तारी के साथ साथ 50 से अधिक वाहन जब्त किए गए है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में 355 कांड को प्रतिवेदित किया गया है जिसमे 225 कांड का निष्पादन हो गया है.380 लोगों का नाम गुंडा पंजी में शामिल किया गया है. इसके अलावे 120 कांडों का स्पीडी ट्रायल चलाया गया जिसमें 273 लोगों को सजा सुनाई गई है.

उन्होंने बताया कि 61 को आजीवन कारावास के अलावे 4 को 10 वर्ष से अधिक, 48 को 10 वर्ष, 27 को 10 वर्ष से कम, 29 को 2 वर्ष से कम तथा 140 अन्य को सजा सुनाई गई है. जिसमे मुख्य रूप से गंडामन के MDM कांड की मीना कुमारी और अन्य 4 लोग हत्या के मामले में सजायाफ्ता है.

Exit mobile version