Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जिले के व्यापारियों के साथ पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, समन्वय स्थापित करने की अपील

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जिले के व्यापारियों के साथ बैठक की.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और व्यापारियों के बीच समन्वय बनाकर साथ चलने से जिले में कानून व्यवस्था को ससक्त बनाया जा सकता है.

बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा.

पश्चिमोत्तर बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों ने मालवाहक वाहनों के अनलोडिंग के समय को बढ़ाने, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी हो, जबकि ऐसा देखा जाता है कि इन मामलों में पुलिस कुछ नही करती है. व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की.

इस दौरान वरुण प्रकाश, श्याम बिहारी अग्रवाल, संजीत कुमार स्वर्णकार, नवीन सिंह मुन्नु आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version