Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

SP ने खुद बाइक से किया रात्रि गस्ती का निरीक्षण, कई पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Chhapra: सारण प्रमंडल के छपरा मे सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाओं मे बढ़ोतरी हुई है. बात चोरी की करें या हत्या की अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. शहर से लेकर प्रखण्ड तक मे लोगों मे अपराधियों का खौफ है. रात्री मे शहर के चौक-चौराहों पर भी पुलिस कहीं दिखती नज़र नही आती है. हालांकि कभी-कभी पुलिस गस्ती मे दिखती है.

सारण मे बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस की नींद खुली है. बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने गुरुवार को खुद से रात्री गस्ती का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई पुलिसकर्मी को कार्य के प्रति लापरवाही को देखते हुये सस्पेंड किया.

निरीक्षण के दौरान एसपी ने सदर सीओ कार्यालय मे प्रतिनियुक्त तीन होमगार्ड जवाहलाल सिंह, विश्वकर्मा महतो और रमेश राय को प्रखण्ड कार्यालय के गेट पर बालू लदे ट्रक से वसूली करते पकड़ा और छः माह के लिए ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया.

वहीं भगवान बाज़ार थाना की गस्ती दल को ब्रह्मपुर पूल के पास अनियमितता और कर्तव्यहीनता मे लापरवाही करते हुये पकड़ा. जिसमे एक एसआई मुमताज़ आलम, एक कांस्टेबल को सस्पेंड किया. नगर थाना के गस्ती गाड़ी से बालू लदे ट्रक से वसूली करते पकड़ा. जिसमे एएसआई किरानी कुँवर, हवलदार चालक राजकिशोर प्रसाद को सस्पेंड किया गया. वहीं तीन होम गार्ड अमरनाथ महतो, शिवबचन राय और रामाधार राय को छः महीने के लिए ड्यूटी से वंचित कर दिया.

Exit mobile version