Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन एवं जल निकासी की व्यवस्था होगी सुदृढ़: रूडी

Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रुडी ने गुरूवार को छपरा शहर में जल जमाव और पानी निकसी की समस्या को लेकर स्थानी विधायक डा॰ सी॰एन॰ गुप्ता, पूर्व विधायक कृष्ण कुमार, छपरा नगर निगम की प्रिया देवी, निगम के अधिकारियों व जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधिक्षक हरकिशोर राय, डीडीसी एवं उप समाहर्त्ता सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक के उपरान्त श्री रुडी ने सभी के साथ फोर लेन के पास बस अड्डा, शांति नगर, टांड़ी पर, प्रभुनाथ नगर आदि मुहल्लों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान श्री रुडी ने समस्यों को निकट से देखा और इसके निदान पर विमर्श किया.

श्री रुडी ने कहा कि छपरा शहर में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से समस्या है. जल जमाव से जहां निवासियों को आवागमन में सांसत झेलनी पड़ रही है. साथ ही रोगों के फैलने की संभावना बनी हुई है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ होगी. जल जमाव व निकासी समस्या को दूर किया जायेगा और सड़को के साथ ही पक्की नाली का निर्माण कराया जायेगा.

उन्होंने कहा कि शहर में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन एवं जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ की जायेगी. इसके लिए सारण के डीडीसी रौशन कुशवाहा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. श्री रुडी ने कहा कि कुशवाहा एक आईआईटियन है जिससे इस कार्य के लिए उनके तकनीकी ज्ञान व अनुभवों का लाभ मिलेगा.

 

Exit mobile version