Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Social Media का सकारात्मक उपयोग, Whats App Group से लोगों की मदद करने में जुटे युवा

Chhapra (Surabhit Dutt): आमतौर पर लोग सोशल मीडिया खासकर व्हाट्स ऐप से भ्रामक जानकारियों से परेशान दिखते है. यही नही यहाँ बनाये गए शायद की कोई ऐसे ग्रुप होंगे जो अपने मूल उद्देश्य पर कायम हो. इन सब के बीच कुछ जुनूनी युवा इन दिनों सोशल मीडिया व्हाट्स ऐप को सकारात्मक कार्य में इस्तेमाल कर समाज को प्रेरणा दे रहे है.

युवाओं के द्वारा व्हाट्सऐप पर Indian Youth Group के नाम से एक ग्रुप बनाया गया है जिसपर प्राप्त होने वाले समस्याओं के निराकरण के लिए इसके एडमिन सरकारी कर्मचारियों से संपर्क करते है और समस्या का हल करवाते है. इन सब ने अपने ग्रुप में जिले के अधिकारियों से लेकर राज्य के बड़े अधिकारियों को जोड़ रखा है. सूचना प्राप्त होते ही तुरंत उसे संबंधित अधिकारी के पास समाधान के लिए भेज देते है.

 

इस ग्रुप को शुरू करने वाले सारण जिले के जनता बाजार निवासी मुज़्ज़फर इलियास ने बताया कि समाज सेवा करना उद्देश्य है. ग्रुप के माध्यम से अलग अलग ग्रुपों में अबतक लगभग 5000 लोगों की बड़ी टीम खड़ी हो गयी है, जो लोगों के समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करती है. युवाओं के इस ग्रुप के कोर टीम के सदस्य समस्या को अधिकारियों तक पहुंचाते हैं. जिससे समस्या का हल निकलता है. उन्होंने बताया कि ग्रुप में जिला स्तर के अधिकारियों से लेकर प्रदेश स्तर के अधिकारी जुड़े हुए है. यह एक प्रयास है आम लोगों की समस्याओं को अधिकारीयों तक पहुँचाने की.   

शुक्रवार को जब युवाओं की यह टीम सारण के जिलाधिकारी से मिलने पहुंची तो छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम से मुलाकात हुई. मुजफ्फर ने बताया कि जिलाधिकारी भी पहले से उनके ग्रुप के सदस्य है और उन्होंने भी मदद की बात कही है.

एसपी ने भी की सराहना  

युवाओं के इस पहल की सारण के एसपी हरकिशोर राय ने भी सराहना करते हुए कहा कि कई मामलों में इसकी सूचनाओं से पुलिस को जानकारी मिलती है. जिसपर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग इनके द्वारा किया जा रहा है.

सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के इस दौर में निश्चित ही युवाओं का यह प्रयास सराहनीय है. सोशल मीडिया का सकारात्मक इस्तेमाल कर युवा समाज को नई दिशा देते हुए दूसरे को भी प्रेरणा दे रहे है.

Exit mobile version