Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कुशल युवा प्रशिक्षण केन्द्र का सीओ ने किया उदघाटन

डोरीगंज: आर्थिक हल, युवाओं को बल मुख्यमंत्री के सात निश्चयो मे शामिल कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अकुशल युवक युवतियो को रोजगारोन्मुख व व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध करा आत्म निर्भर बनाने के उदेश्य से प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित भवन मे शुक्रवार को सदर सीओ विजय कुमार सिह के द्वारा फीता काटकर कुशल युवा प्रशिक्षण केन्द्र का उदघाटन किया गया.

इस मौके पर केन्द्र के अधिकारियो के द्वारा युवाओ को मुख्यमंत्री के सात निश्चयो मे शामिल अन्य योजनाओ के लाभ के भी बारे मे विस्तारपूर्ण जानकारियाँ दी. जिसके दौरान युवाओ को बताया गया कि इस योजना के तहत सरकार की तीन महत्वाकांक्षी योजनाएँ और भी है.

जिसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बारहवीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं स्नातक के बाद बीएड, एमबीए एवं एमसीए की पढ़ाई करने हेतु बिहार सरकार द्वारा अपनी गारंटी पर राज्य के युवक युवतियों को चार लाख तक का शिक्षा ऋण मुहैया कराया जा रहा है. जिससे राज्य के उच्च साक्षरता दर में वृद्धि होगी एवं सभी प्रकार के युवक युवतियों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा.

वहीं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के वैसे युवक युवती जो बारहवीं कक्षा मात्र तक पढाई किए हों एवं आगे की पढाई बाधित कर नौकरी रोजगार की तलाश मे हो तो उन्हे नौकरी या स्वरोजगार के योग्य बनाने हेतु तीन माह का प्रशिक्षण एवं दो वर्ष तक प्रति माह एक हजार रूपये भत्ता दिया जा रहा है. जिससे कि वे नौकरी के योग्य बनकर रोजगार की तलाश कर सकें.

Exit mobile version