Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जॉब नहीं मिलने से नाराज कौशल विकास केंद्र के छात्रों ने फूंका ट्रेनर का पुतला

छपरा: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्रशिक्षण के बाद जॉब नहीं मिलने का आरोप लगते हुए प्रशिक्षण संस्थान के ट्रेनर का पुतला फूंका.

छात्रों ने बताया कि प्रशिक्षण देने के समय सभी को रोजगार उपलब्ध कराने की बात की गयी थी. परंतु प्रशिक्षण के उपरांत किसी को जॉब नहीं मिला. इसे लेकर सभी छात्रों ने केंद्रीय कौशल विकास मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को पत्र लिखा है. पत्र में छात्रों ने मांग की है कि सभी प्रशिक्षित छात्रों को अविलंभ रोजगार दिया जाए. प्रशिक्षण संस्थान में कुशल ट्रेनर की व्यवस्था की जाए.

वही संस्थान के प्रमुख शैलेश सिंह ने बताया कि छात्रों को दूसरे राज्यों में प्लेसमेंट दी जा रही है, परन्तु छात्र स्थानीय स्तर पर प्लेसमेंट की मांग कर रहे है.

Exit mobile version