Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मांझी की घटना में एसआईटी की कारवाई तेज, सोशल मीडिया में उन्माद फैलाने वाले से लेकर मुख्य कांड में हुई गिरफ्तारी

मांझी की घटना में पुलिसियां कारवाई तेज, सोशल मीडिया में उन्माद फैलाने वाले से लेकर मुख्य कांड में हुई गिरफ्तारी

Chhapra: मांझी के मुबारकपुर की घटना को लेकर गठित एसआईटी ने अपनी कारवाई शुरू कर दी है. गठित एसआईटी टीम द्वारा इस मामले के अभियुक्त के साथ साथ घटना में जातीय उन्माद फैलाने और सोशल मीडिया पर गलत दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ दर्ज मामलों में भी गिरफ्तारी की जा रही है.

सारण पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गठित एसआईटी टीम ने मांझी में दर्ज 38/23 कांड संख्या में अप्राथमिक अभियुक्त छठु यादव एवं दिनेश यादव को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 5 गिरफ्तारी हो चुकी है.

छपरा नगर थाना में दर्ज 108/23 कांड संख्या के तहत सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने के प्राथमिक अभियुक्त कोपा निवासी राजन कुमार राय, अप्राथमिक अभियुक्त पंकज कुमार राय सहित अबतक इस कांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वही एकमा में 144 का उलंघन और उन्माद फैलाने को लेकर दर्ज 47/23 कांड संख्या के तहत मांझी निवासी हरे राम यादव को गिरफ्तार किया गया है.

इसके अलावे मांझी थाना में उपद्रव को लेकर 43/23 कांड संख्या में अबतक तीन लोगों की गिरफ्तारी एसआईटी के द्वारा की गई है.

पुलिस का कहना है कि विधि व्यवस्था में जनसहयोग जरूरी है. इस मामले में किसी तरह के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Exit mobile version