Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के द्वारा कार्यालय का किया गया उद्घाटन, 10 अप्रैल को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

Chhapra: श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के द्वारा जनक यादव लाइब्रेरी में भव्य कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यालय पर झंडा, गमछी, बैच आदि उपलब्ध है. भगवान श्री राम और भगवान हनुमान ज़ी की पूजा के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया गया.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि कलश स्थापना का दुर्गा शताब्दी पाठ 2 अप्रैल से 10 अप्रैल संध्या 3:30 से 5:30 तक किया जायेगा. हिंदू नव वर्ष के विक्रम संवत 2079 के शुभ आगमन पर समिति द्वारा वितरण सवा लाख दीयों का किया जाएगा. 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिव पार्वती मंदिर में किया जाएगा. 8 अप्रैल को महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा. 10 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर शहर में भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस भव्य शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम मंदिर झांकी की प्रस्तुति होंगी.

Exit mobile version