Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कलम-दवात के देवता भगवान श्री चित्रगुप्त का हुआ पूजन

Chhapra: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया के दिन चित्रगुप्त जी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन किताब, कलम, दावात और बही खातों की पूजा का विशेष महत्व है. आज से ही नये बही खातों की शुरूआत भी होती है. पुराणों के अनुसार चित्रगुप्त पूजा करने से विष्णुलोक की प्राप्ति होती है.

चित्रगुप्त को कायस्थों व कलम का आराध्य देवता माना जाता है. वे नर्क में सभी लोगों के पुण्य और पाप का ब्यौरा रखते हैं. इस दिन लेखनी, कलम, दावात और बहीखातों की पूजा की जाती है. स्थानीय रामलीला मठिया स्थित चित्रगुप्त मंदिर तथा प्रभुनाथ नगर स्थित कामता सखी मठ में कायस्थ समाज एवं कायस्थ चित्रगुप्त सेना के तत्वावधान में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा.

Exit mobile version