Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नवरात्र: कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू

शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा-उपासना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र आज शुरू हो गया. नवरात्र इस बार दस दिनों का होगा. इस महापर्व पूरा शहर भक्तिमय हो जाता है.

नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र अनुष्ठान में मां दुर्गा के नौ रूपों क्रमश: शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

हालांकि तिथि घटने पर कभी-कभी यह अनुष्ठान आठ दिनों का हो जाता है. परंतु इस बार एक दिन बढ़ ही जा रहा है. एक से लेकर 10 अक्टूबर तक इसे मनाया जाएगा. इसके बाद 11वें दिन विजयादशमी मनाई जाएगी.

एक अक्टूबर शनिवार को कलश स्थापन के बाद मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा होगी.

इस बार माता का आगमन घोड़ा पर है. वहीं गमन मुर्गा पर हो रहा है. इस कारण से आना व जाना दोनों शुभ नहीं है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार घोड़ा पर आगमन का मतलब काफी भयावह होता है. युद्ध, मार काट सहित देश के किसी बड़े नेता का दुर्घटना इसका फल होता है. वहीं मुर्गा पर जाना भी हर मामले में शुभ नहीं है. गमन मुर्गा पर होने से आपसी कलह का कलह होता है.

Exit mobile version