Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में कई निर्णयों पर लगी मुहर

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सीनेट की बैठक आयोजित हुई. बैठक में कई अहम निर्णयों पर मुहर लगी. बैठक में कुलपति प्रो फारूक अली, प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू , विधान पार्षद डॉ वीरेंदर नारायण यादव  समेत गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

https://fb.watch/bftNdZvDPs/

बैठक में वित्त समिति से अनुमोदित वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित 4.85 अरब के बजट पर मुहर लगी.

बैठक में कॉलेज विकास परिषद्, वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट के प्राक्कलन समेत कई अहम निर्णय व कमेटी गठन के प्रस्ताव पर मुहर लगी. इसके साथ ही नैक मूल्यांकन के लिए गठित इंटर्नल क्वालिटी एश्यूरेंस सेल, क्रय विक्रय समिति के निर्णय, वित्त समिति के निर्णय समेत कई प्रस्ताव व निर्णय को भी पारित किया गया. साथ ही घाटानुदान बजट पास किया गया.

बैठक में सीनेट सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, नवलेश सिंह, रवि प्रकाश त्रिपाठी ने चर्चा करते हुए छात्र, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, और पूर्व शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया.

Exit mobile version