Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपीविवि के सीनेट की बैठक में चार अरब चार करोड़ पंद्रह लाख का बजट समेत कई एजेंडे हुए पारित

 

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मंगलवार को सीनेट की बैठक हुई. बैठक कुलपति डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. सीनेट की बैठक में चार अरब चार करोड़ पंद्रह लाख का बजट पारित किया गया. साथ ही कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा के बाद उसे पारित किया गया. हलाकि कई सदस्यों ने आपत्ति जताई है कि इस बैठक के लिए नियमानुकूल सभी सदस्यों को सूचना विवि द्वारा नही दी गई है. 

 

मालूम हो कि जेपीविवि के सीनेट के 60 सदस्य है जिसमे से कई माननीय भी है. इस बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. वही इस बैठक में 25 जनवरी 2017 के उपरांत विभिन्न समितियों एवम परिषदों द्वारा लिए गए निर्णयों को विचारोपरांत अनुमोदित किया गया. जिसमे प्रतिकुलपति द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट प्रस्तुत करना, विगत अधिषद के बैठकों के निर्णयों का अनुमोदित करना, वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु प्रस्तावित मुख्य बजट तथा पूरक बजट का अनुमोदन, बिहार सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के शिक्षा विभाग द्वारा अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान एवम गणित विषयो में चयनित सहायक प्रोफेसर के पदों पर नवनियुक्त प्राध्यापकों की नियुक्ति का विधिवत अनुमोदन करना, विवि की वित्त समिति के निर्णयों से अवगत कराना तथा अनुमोदन प्राप्त करना, विवि के विभिन्न अधिकारियों की नियुक्तियों का अनुमोदन करना, विवि की क्रय एवम विक्रय समिति के निर्णयों से अवगत कराना व अनुमोदित करना, न्यू टीचिंग एवम एफलिएशन कमिटी के निर्णयों से अवगत कराना, भवन निर्माण समिति, परीक्षा मंडल के निर्णयों से सभी को अवगत कराना, पीजी आरसी के निर्णयों, विवि के विभिन्न विभागों एवम महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की विभिन्न कोटी में दी गई प्रन्नति से अवगत कराना एवम अनुमोदित करना आदि सदस्यों के समक्ष रखा गया.

बैठक में विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, कुलसचिव सैयद राजा, प्रतिकुलपति डॉ अशोक कुमार झा, चुल्हन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, डॉ बैकुंठ पांडेय, डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह, डॉ पुष्प राज गौतम, अखिलेश मांझी आदि सीनेट सदस्य उपस्थित थे.

बता दें कि इस बैठक को लेकर विवि द्वारा 1 नवंबर को पत्र जारी किया गया था. इस बैठक में कुलपति ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लोकनायक जेपी के नाम पर स्थापित इस विवि के चतुर्दिक विकाश हेतु वे कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा विगत दिनों से विवि में धरना दे रहें कर्मियों की माँग निराधार है. कुलपति ने कहा कि विवि की सभी लम्बित परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए वे प्रतिबद्ध है.

Exit mobile version