Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने भाषा के महत्त्व को समझाया

Chhapra: मयूर कला केंद्र द्वारा आयोजित सेमिनार में देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने शिरकत की. उन्होंने भाषा के महत्त्व को समझाते हुए इसकी बारीकियों से अवगत कराया. 

सामुदायिक रेडियो: भाषा, संवाद और सामाजिक सरोकार विषयक सेमीनार में वक्ताओं ने भाषा की विस्तृत जानकारी और जागरूकता बढाने के लिए अपने विचार व्यक्त किये. 

परिचर्चा में सामुदायिक रेडियो के कार्य और विशेष रूप से भाषा पर ध्यान और हिंदी और क्षेत्रीय बोली को बढ़ावा देने की बात सभी अतिथियों द्वारा कही गयी. परिचर्चा में जाने माने पत्रकार ज्ञानेंद्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक पटना, सुशील कुमार, प्रो० डॉ लाल बाबू यादव, आकाश अरुण (लोकसभा टीवी), रितेश सिंह (इकोवेशन) आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

इस दौरान असमर्थ शिक्षित बालिकाओं के लिए एक परियोजना “बिंदिया” की शुरुआत की गयी. मंच संचालन अभिषेक अरुण ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मयूर कला केंद्र के संस्थापक एवं महासचिव पशुपति नाथ अरुण ने किया.

मौके पर संस्था के सदस्य रंजन श्रीवस्तव, पुनितेश्वर पुनीत, उज्जवल, दिवाकर आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version