Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

टूटेगा गर्ल्स स्कूल में अर्धनिर्मित इंडोर स्टेडियम, टेंडर 18 को

Chhapra: वर्षो से पूर्ण निर्माण की बांट जोह रहे शहर का अर्धनिर्मित इंडोर स्टेडियम अब टूटेगा. जिला योजना कार्यालय के द्वारा इस स्टेडियम को तोड़ने की निविदा निकाली गई है. जिसकी बोली कल लगने वाली है.

शहर के गर्ल्स स्कूल आधे अधूरे अवस्था मे पड़े इंडोर स्टेडियम को तोड़ने के लिए 8 लाख 66 हजार 434 रुपये निर्धारित किये गए है. जिसके लिए 18 सितम्बर को अपर समाहर्त्ता कार्यालय में बोली लगाई जाएगी. संवेदक को इस पूरे अर्धनिर्मित संरचना को तोड़कर उसका मलवा भी हटाना होगा. इसके लिए उसे एक माह का समय मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: JPU की छात्रा ममता कुमारी का राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए हुआ चयन

बताते चले कि यह स्टेडियम 90 के दशक में बन रहा था. अचानक हुए एक हादसे के कारण इसका निर्माण कार्य रुक गया. कई बार प्रशासन ने भी इसके निर्माण को लेकर पहल की थी पर निर्माण शुरू नहीं हो सका. विगत साल यहाँ दूसरे इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू किया गया है जो अब निर्माण के अंतिम चरण में है. 

Exit mobile version