Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दलित बस्ती में FFI द्वारा दी गई सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

छपरा: फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा दलित बस्ती उत्तरी दहियावां टोला में संचालित नॉन फॉर्मल एजुकेशन सेंटर पर दलित बस्ती के लड़कियों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए टीम के युवा साथियों द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी गई. इसमें संस्था के सदस्यों ने दलित बस्ती के लड़कियों को कराटे के विभिन्न आयामों से परिचय कराया एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया संस्था के इस पहल को दलित बस्ती के आम जनों ने भी काफी सराहा.

इस अवसर पर मंटू कुमार यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ आत्म सुरक्षा वर्तमान समय की मांग है. सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की शुरुआत संस्था के सदस्य कुमारी अनीशा एवं ममता कुमारी द्वारा वहां के बच्चियों को पंच मरना सिखाकर की गई. आज नॉन फॉर्मल एजुकेशन सेंटर पर रोटेशन क्रम के तहत रंजीत कुमार एवं प्रिंस कुमार ने बच्चों को पढ़ाकर जीवन में कुछ बनने के लिए प्रेरित किया.

Exit mobile version