Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

त्योहार पर चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी: एसपी

Chhapra: दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर जिले में विधि व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है. संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर विशेष चौकसी की जाएगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने संवाददाता सम्मेलन में दी.

निरोधात्मक कार्रवाई हुई
उन्होंने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के 3053 लोगों पर 107, 40 पर 113 की और 414 पर धारा 116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.

पूजा पंडालों और मुहर्रम ताजिया को दिया गया लाइसेंस
दुर्गापूजा को लेकर 829 पूजा पंडालों को लाइसेंस दिया गया है. वही 84 प्रक्रिया अधीन है. इसके साथ ही ताजिया के लिए 404 को लाइसेंस दे दिया गया है वही 23 को लाइसेंस देना बाकी है.

पुलिस पदाधिकारियों की हुई तैनाती
जिले में शांति व्यवस्था को बनाये रखने और विधि व्यवस्था को लेकर 800 पुलिस पदाधिकारियों और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा. संवेदनशील स्थानों डीएपी बल की तैनाती की जाएगी.

Exit mobile version