Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा सदर अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की है कमी

छपरा: छपरा सदर अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की कमी है. हाल ही में अस्पताल में रोगी कल्याण समिति ने अस्पताल में बैठक की थी.  जिसमें रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने अस्पताल में सुरक्षा गार्डो की कमी पर चिंता जाहिर की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में एक शिफ्ट में मात्र 6 गार्ड काम करते हैं. इसमें कुछ इमरजेंसी में तो कुछ ओपीडी तो कोई अन्य वार्ड में तैनात है. रोगी कल्याण समिति का कहना है कि छपरा सदर अस्पताल परिसर को कम से कम 30 गार्ड की जरूरत है. जबकि तीनों शिफ्ट मिलाकर अस्पताल में मात्र 18 सुरक्षा गार्ड मौजूद है.

समिति ने अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द गार्डों की संख्या बढ़ाने को कहा है. ताकि अस्पताल में आवारा जानवरों को अस्पताल में घुसने से रोका जा सके.  साथ ही साथ किसी भी अन्य प्रकार की समस्या से सुरक्षा हो सके. 

 

 

Exit mobile version