Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

माध्यमिक शिक्षको ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

Chhapra: समान काम समान वेतन की मांग सहित सेवा शर्त की मांग को लेकर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की हड़ताल जारी है 25 फरवरी से आयोजित इस हड़ताल में जिले के सभी माध्यमिक शिक्षक शामिल होकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे है.बुधवार को अपनी मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. माध्यमिक शिक्षको द्वारा नेहरू स्मारक से नगरपालिका चौक तक मार्च निकाला गया. नगरपालिका चौक पर एकत्रित शिक्षको ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.शिक्षको ने कहा कि सरकार शिक्षको को डराने के लिए मुकदमा कर रही है जो शिक्षको पर अत्याचार है. शिक्षको ने अपने हड़ताल पर जाने की सूचना पूर्व में दी थी. जानकारी के बाद भी सरकार शिक्षको को अपना निशाना बना रही है. जिसका असर चुनाव में दिखेगा. सरकार हमारी मांग पूरी करें और शिक्षको पर से मुकदमा वापस करें. इस अवसर पर सचिव राजाजी राजेश, प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, चुल्हन सिंह, विद्या सागर विद्यार्थी, विनोद कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, सुजीत कुमार सहित पूरे जिले के सैकड़ो शिक्षक ने सरकार की शिक्षको पर हो रही दमनकारी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद की.

Exit mobile version