Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन पर अगले साल तक बन जायेगा दूसरा प्रवेश द्वार: GM

Chhapra: छपरा जंक्शन के उत्तरी छोड़ पर निर्मित होने वाले द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा.एक साल के भीतर मंडुआडीह स्टेशन के तर्ज पर यह प्रवेश द्वार पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के GM राजीव अग्रवाल ने छपरा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान यह बातें बतायी.इस दौरान उनके साथ वाराणसी मण्डल के DRM वीके पंजियार समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने छपरा जंक्शन पर द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया.

इसके अलावें छपरा जं के यार्ड रिमॉडलिंग एवं लाइन कनेक्शन का कार्य जुलाई माह तक तथा सेकेण्ड एंट्री, आई लैंड प्लेटफार्म एवं होम प्लेटफार्म एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा. छपरा जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेकेण्ड इंट्री के वर्क ले आउट का अध्ययन किया और लम्बित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. 

शुक्रवार को रेलवे के GM राजीव अग्रवाल छपरा-फेफना-इंदारा रेलखंड के विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान छपरा जं का व्यापक निरीक्षण किया. गोरखपुर से सेल्फ प्रोपेल्ड निरीक्षण यान से वो 11:30 में छपरा जं पहुँचे. ततपश्चात सबसे पहले उन्होंने निरीक्षण यान से छपरा कचहरी स्टेशन जाकर वहां दुर्घटना राहत यान एवं मेडिकल यान हेतु साइडिंग बनाने के लिए साइट विजिट किया और ले-आउट प्लान  देखा.

तदुपरांत महाप्रबंधक छपरा जं लौटे और छपरा जँ रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने यात्री सुख सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान भीषण गर्मी में यात्रियों की सुविधा हेतु अबाध वाटर सप्लाई जारी रखने एवं स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.

Exit mobile version