Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर के RDS पब्लिक स्कूल में छात्रों ने लगायी विज्ञान प्रदर्शनी

Chhapra: शनिवार को शहर के RDS पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रकोष्ठ के तरफ से छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर अनुसंधान करके कई प्रोजेक्ट तैयार किए गए. इस दौरान छात्रों द्वारा तैयार प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगायी गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो सुधीर प्रताप सिंह मौजूद थे.
उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट सूक्ष्मता से देखा और छात्रों को सुझाव भी दिए. इस दौरान छात्रों को करियर के प्रति प्रेरित किया गया. इस दौरान बहेतर प्रोजेक्ट पेश करने के लिए छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. सीनियर वर्ग में 9वीं की छात्रा सौम्या सिंह प्रथम स्थान पर रही, छात्रों में शिवम को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 7वीं के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. 
जूनियर वर्ग में म्यूट सिटी के लिए चौथी कक्षा के उत्कर्ष को पहला स्थान मिला, वहीं दूसरे स्थान पर पांचवी के प्रिंस रहे वहीं तीसरा स्थान इशांत को मिला. 
इस प्रदर्शनी के दौरान विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह व प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी के साथ विज्ञान शिक्षक राजीव सिंह, सपना सिंह, चन्दन सिंह आदि मौजूद रहे.

Exit mobile version