Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

क्वेरेन्टीन सेंटर पर भोजन बनायेगे विद्यालय की रसोईया

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर lockdown जारी है. ऐसे में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को प्रति जिला प्रशासन गंभीर है. जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में क्वेरेन्टीन सेंटर बनाया गया है.

जिले के 20 प्रखंडों में करीब 80 सेंटर बनाये गए है. जहाँ दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को रखा जाएगा. क्वेरेन्टीन सेंटर में अब नए नियमों के अनुसार 21 दिनों तक लोगों को रखा जाएगा. इस दौरान यहां रहने वाले लोगों के खानपान की भी व्यवस्था की गई है. प्रखंडों में बनाये गए क्वेरेन्टीन सेंटर में भोजन बनाने का कार्य विद्यालयों में कार्यरत रसोईया का है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी मध्याह्न भोजन साधनसेवी को अपने अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर प्रखंड क्षेत्र में बनाये गए क्वेरेन्टीन सेंटर पर रसोईया की प्रतिनियुक्ति एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ उन सेंटर पर रसोईया की उपस्थिति की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है.

Exit mobile version