Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

धर्म: पवित्र सावन माह शुरू, शिवालयों में जलाभिषेक को जुटेंगे भक्त

सावन माह शुरू हो गया है. इस वर्ष सावन सोमवार को शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त हो रहा है. सावन माह में भक्त भगवान भोले शंकर को जलाभिषेक कर विशेष फल प्राप्त करते है. पूरे माह शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

हम आपको सारण जिले के कुछ महत्वपूर्ण शिवालयों की जानकारी देते है जहाँ श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते है.

हरिहर नाथ मंदिर
बाबा हरिहर नाथ मंदिर सोनपुर में अवस्थित है. मंदिर में भक्तों का जनसैलाब जलाभिषेक को उमड़ता है. पूरे सावन माह यहाँ भक्त भगवान भोले शंकर के जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से पहुंचते है.

धर्मनाथ मंदिर
शहर के रतनपुरा मुहल्ले में अवस्थित यह मंदिर प्राचीन काल से शिव भक्तों के आस्था का केंद्र है. मंदिर प्रांगन में सावन के प्रत्येक सोमवारी को मेला लगता है.

धर्मनाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग

शिल्हौरी मंदिर
छपरा से 35 किलोमीटर दूर मढ़ौरा के शिल्हौरी में अवस्थित शिव मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में जलाभिषेक को पहुंचते है.

बाबा महेंद्रनाथ धाम
सारण जिले के पश्चिमी छोर पर अवस्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम शिव भक्तों के आस्था का एक प्रमुख केंद्र है. मंदिर में भगवान शिव की प्राचीन लिंग स्थापित है. इस प्राचीन मंदिर में लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर आते है. भगवान् भोले शंकर की कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. ऐसा भक्तों में विश्वास है.

इसके अलावे शहर का मसुमेश्वर नाथ मंदिर, आमी स्थित शिव मंदिर, शिव शक्ति मंदिर आदि मंदिरों में भक्त जलाभिषेक करेंगे.    

Exit mobile version