Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सतुआन पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान-दान

Chhapra: सतुआन पर शनिवार को जिले के विभिन्न घाटों पर स्नान कर श्रद्धालुओं ने स्नानकिया. घाटों पर श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे. श्रद्धालुओं ने सतुआ और आम की चटनी भी खाई. अहले सुबह से ही नदी घाट भक्तों से गुलजार हो गए.

बताते चलें कि धार्मिक आस्था के अलावा इस पर्व के साथ गर्मियों की शुरूआत भी हो जाती है. गर्मी में सत्तू और कच्चे आम को दवा की तरह माना जाता है और बिहार के घर-घर में सत्तू और आम खाने की प्रथा है. सत्तू एवं कच्चा आम खाकर और फिर घड़े का ठण्डा पानी पीकर सभी लोग गर्मी का स्वागत करते हैं.

Exit mobile version