Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए नामांकन शुरू

Chhapra: बिहार विधान परिषद के 4 शिक्षक और 4 स्नातक क्षेत्र सीटों पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इन सीटों के लिए आगामी 22 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 12 नवम्बर को आएंगे.

28 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर है. स्क्रूटनी 6 अक्टूबर को होगी और प्रत्याशी 8 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बिहार कर पाँच जिले आते है, जिनमे सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल है. इस चुनाव में उच्च विद्यालयों के शिक्षकों से लेकर विश्वविद्यालय स्तर के सभी कार्यरत शिक्षक, वित्तरहित और नियोजित शिक्षक मतदाता होते है. इस सीट से फिलहाल केदार पांडेय विधान पार्षद है.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव इस बार रोचक होने की संभावना है. एक ओर जहां इस सीट से लगातार जीतते आ रहे प्रत्याशी है. वही दूसरी ओर नए चेहरे भी अपनी किश्मत आजमा रहे है. देखने वाली बात होगी इस इस बार मतदाता पुराने पर ही विश्वास जताते है या फिर कोई नया चेहरा विधान परिषद तक पहुंचता है.

Exit mobile version