Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दिवंगत साथी के परिवार की मदद को आगे आये पुलिसकर्मी, परिवार को सौंपी 11 लाख की राशि

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय की पहल पर दिवंगत थानाध्यक्ष के परिजन को सारण में तैनात पुलिसकर्मियों ने निजी स्तर पर मदद की है. पुलिसकर्मियों ने अपने एक दिन से लेकर 10 दिन के वेतन को इकट्ठा कर परिजनों की सहायता की है.

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने इस राशि के चेक को दिवंगत थानाध्यक्ष अमित कुमार की पत्नी निशि को सुपुर्द किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20 जून को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भेल्दी के थानाध्यक्ष अमित कुमार को अनियंत्रित बस में ठोकर मार दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद सारण पुलिस बहुत मर्माहित है. सारण पुलिस कर्मियों ने स्वेच्छा से 1 से 10 दिन का वेतन अमित कुमार के परिजनों को देने का सोचा और 11 लाख 14 हज़ार 2 सौ 99 रुपये का चेक सारण पुलिस के द्वारा शहीद अमित कुमार के परिजनों को दिया गया.

उन्होंने बताया कि 2009 बैच के 23 सब इंस्पेक्टर ने 10 दिन का वेतन दिया है. वही 113 सब इंस्पेक्टर, 16 ASI, 13 इंस्पेक्टर, 2 सूबेदार, एक क्लार्क, 2 सिपाही ने एक-एक दिन का वेतन दिया है.

बताते चलें कि 30 जून की रात्रि में ड्यूटी के दौरान अनियंत्रित बस ने भेल्दी थाना अध्यक्ष अमित कुमार को ठोकर मार दी थी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

VIDEO

Exit mobile version