Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सारण पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

Chhapra: सारण पुलिस ने पिछले 72 घंटों में जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर कुल 120 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान हत्या, हत्या के प्रयास के कांडो में 14 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 1126.09 ली० अवैध शराब एवं 130 ग्राम गांजा जब्त किया गया. 

कहने को नगर निगम लेकिन हालत नरक से भी है बद्दतर, मौना बानगंज के लोगों का दर्द

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि  आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गयी.  11 से 13 सितम्बर को विशेष अभियान चलाकर कुल 120 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल -04 , मोबाइल -09, स्कॉर्पियों -01 लोहा -50 कि० ग्रा०, जाली नोट -900 रूपया , नगद -57600 रूपया , गाँजा -130 ग्राम तथा 1126.09 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया.

वहीँ गुप्त सूचना के आधार पर 11 सितम्बर को रसुलपुर थानान्तर्गत ग्राम टरवॉ से चोरी के एक मोटरसाईकिल के साथ दो ( 02 ) अपराधकर्मियों 1. मिथिलेश कुमार यादव पिता मुन्ना कुमार यादव सा०- बाल 2. आदर्श कुमार शर्मा पिता पवन साह सा० – टरवों दोनो थाना रसुलपुर को गिरफ्तार किया गया.

Exit mobile version