Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

24 घंटे में सारण पुलिस ने 51 अभियुक्तों व अवैध बालू में 11 वाहन चालक किया गिरफ्तार

Chhapra: शराब बंदी पर विशेष समकालीन अभियान चलाकर पिछले 24 घंटे में पुलिस ने विभिन्न थाना अंतर्गत 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं जिला अंतर्गत बालू के अवैध खनन, भंडारण, परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 21 ट्रक, 12 ट्रैक्टर, एक पिक अप के और 11 वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है.

सारण पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस दौरान मध निषेध के कांडों में 39 अभियुक्तों एवं हत्या के प्रयास के कारणों में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. बालू के अवैध खनन, भंडारण, परिवहन के विरुद्ध मांझी, मेकर, परसा, भेल्दी और खैरा में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.

बताते चलें कि नगर थाना अंतर्गत पांच अभियुक्तों को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. नयागांव थाना अंतर्गत दो अभियुक्तों को 45 मीटर महुआ के साथ गिरफ्तार किया गया. वही माझी थाना अंतर्गत एक अभियुक्त गिरफ्तार कर 15 लीटर महुआ शराब किया गया.

Exit mobile version