Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, गाइडलाइन जारी

छपरा: दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर पुलिस महानिदेशक(बिहार) द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधित आवश्यक दिशानिर्देश जारी किया गया है. सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी कर सभी पुलिस अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को सूचित कर दिया है.

जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 3 वर्षों से सांप्रदायिक मामलों में जो काण्ड लंबित है उसके शीघ्र निष्पादन, मामलों में संलिप्त लोगों पर निगरानी रखना, पर्व त्योहारों में भीड़-भाड़ वाले जगह जैसे रेलवे स्टेशन एवं बाजारों में विशेष निगरानी, तजिया के जुलुस हेतु लाइसेंस निर्गत करना, संवेदन शील दुर्गापूजा जुलुसों की विशेष निगरानी, एनसीसी और एनएसएस कैडेटों को जगह-जगह ड्यूटी पर लगाना, शराब पीने वालों चिन्हित कर कारवाई करने जैसे आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं.

Exit mobile version