Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण: Covaxine के दूसरे डोज के लिए 17 जून का ऑनलाइन स्लॉट उपलब्ध

Chhapra: .कोविड-19 टीकाकरण के पहले डोज के रूप में Covaxine लगवाने वाले लोग अपने दूसरे डोज के लिए वैक्सीन उपलब्ध ना होने से पिछले कुछ दिनों से परेशान थे. अब उन सब के लिए अच्छी खबर आई है. Covaxine के दूसरे डोज के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गयी है. इस बात की जानकारी जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने ट्वीट के माध्यम से दी.

जिलाधिकारी ने बताया कि Covaxine के दूसरे डोज के लिए cowin.gov.in पर 17 जून के लिए ऑनलाइन स्लॉट बनाये गए है. लोग अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर सकते है.

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे अपने आसपास के कम से कम 10 लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें.

आपको बता दें कि कोवैक्सीन की पहली डोज पड़ने के बाद दूसरी डोज की तारीख आने और वैक्सीन के उपलब्ध ना होने की समस्या को लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचा रहे थे.

सारण जिला COVID टीकाकरण के मामले में फिलहाल बिहार में दूसरे स्थान पर है. टीकाकरण को लेकर जिले में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि कई जगह पर फैले भ्रम के कारण लोग टीकाकरण से बच रहे है. जिसके लिए जिला प्रशासन व्यापक जागरूकता अभियान भी चला रहा है.

Exit mobile version