Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण जिले में अब सुबह 6 से 10 बजे तक ही खुलेंगी फल, सब्जी की दुकानें, जारी हुआ आदेश

Chhapra: सारण जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दुकानों के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सारण जिले में अब फल, सब्जी, मांस, मछली एवम अंडा की दुकानें प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक ही खुलेंगी.

वही किराना और दूध की दुकानें प्रातः 6 बजे से संध्या 6 बजे तक खुलेंगी.

जबकि अन्य सभी दुकानें 12 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुल सकेंगे. दवा की दुकानों के खुलने में किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नही होगा.

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था 6 सितंबर तक लागू रहेगी. दुकानदारों एवम ग्राहकों को मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. जिसे सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित प्रतिष्ठान का होगा.

Exit mobile version