Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सांसद रूडी के प्रयास से छपरा से IIT की निःशुल्क तैयारी के लिए 6 छात्राओं का हुआ चयन

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से शहर के भागवत विद्यापीठ स्कूल में इंडियन ऑयल द्वारा आईआईटी की तैयारी के लिए निशुल्क टेस्ट का आयोजन किया गया. टेस्ट परीक्षा में सारण से 30 छात्राओं का चयन होना है. सभी चयनित छात्राओं को इंडियन ऑयल के पटना कोचिंग सेंटर में निःशुल्क आईआईटी की तैयारी करायी जाएगी.साथ ही रहने और खाने के लिए भी निःशुल्क व्यवस्था होगी.
रविवार को आयोजित टेस्ट के बाद 6 बच्चियों का चयन निःशुल्क तैयारी के लिए हुआ. जिसमें से 4 बच्चियों का चयन ऑन स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से हुआ. वहीं दो बच्चियों का चयन अभी और होना है.

परीक्षा को लेकर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने बताया कि राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से इंडियन ऑयल द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिससे सारण की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को निःशुल्क आईआईटी की तैयारी करने का मौका मिलेगा.

इंडियन ऑयल की तरफ से शिशिर कुमार साही ने बताया कि कम्पनी द्वारा सुपर 30 के तर्ज पर विदुषी सुपर 30 की शुरुआत की गई है. छपरा में अगली परीक्षा 21 जुलाई को फिर से आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र शहर का भागवत विद्यापीठ ही होगा. जिसमें छात्राएं ऑन स्पॉट परीक्षा के समय परीक्षा फॉर्म भर सकती हैं. उन्होंने कहा कि सुबह 10:00 बजे से परीक्षा शुरू होगी.

सफल प्रतिभागी छात्राओं में छपरा से आनंदिता, बसंतपुर से ज्योति, छपरा के दहियावां से स्वाति सिंह, सरैया से अंशु कुमारी, आकांक्षा सिंह प्रभु नाथ नगर रितिका का चयन हुआ. इनमें से चार छात्राओं का चयन ऑन स्पॉट काउंसलिंग करके किया गया. वहीं दो छात्राओं का चयन होगी और किया जाना है.

Exit mobile version