Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में नामांकन एक्सप्रेस के पहले दिन ही सड़क की यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी

Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू नामांकन एक्सप्रेस के पहले ही दिन शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गयी. आलम यह था कि शहर के मुख्य नगरपालिका चौक से आने एवं जाने वाली सभी दिशाओं की सड़कों पर एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी थी.

जाम इतना जबरदस्त था कि मोटरसायकिल और साइकिल वालों के जाने के लिए भी जगह नही थी. हालांकि इस सड़क जाम को हटाने के लिए खुद यातायात प्रभारी राजेश सिंह कमान संभाल रहे थे बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी थी.

नगरपालिका चौक से दक्षिण दिशा में थाना चौक जाने वाली सड़क समाहरणालय पथ के दोनों ओर नामांकन को लेकर बैरिकेटिंग की गई है. इस वजह से नगरपालिका चौक पर पूरब, पश्चिम और उत्तर दिशा से आने वाली सभी छोटी बड़ी वाहन, रिक्शा, बाइक और ठेला के कारण जाम लग गया. जाम बढ़ता देख बाइक और साइकिल बची जगहों में अपना रास्ता बनाने लगे जिसके कारण अव्यवस्था हो गयी और जाम लग गया.

यातायात प्रभारी राजेश सिंह द्वारा यातायात सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा था.

बुधवार को नामांकन का पहला दिन है. अमूमन इस दिन नामांकन की प्रक्रिया ना के बराबर है ऐसे में पहले ही दिन यातायात व्यवस्था का बेपटरी होना यातायात व्यवस्था को लेकर बनाई गई प्रशासनिक रणनीति को पोल खोल रहा है.

एक अनुमान के मुताबिक नामांकन एक्सप्रेस आगामी 15 अप्रैल सोमवार से रफ्तार पकड़ेगी. जिसमे सभी प्रमुख दल के प्रत्याशियों के नामांकन होना है. जिसमे शहर में गाड़ियों के साथ लोगों का काफ़िला पहुंचेगा. जिसके लिए प्रशासन को नई यातायात रणनीति का निर्माण करना होगा.

Exit mobile version