Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लोकतांत्रिक मूल्य की रक्षा के लिए सारण की जनता बदलाव के मूड में: वीरेंद्र नारायण यादव

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के भावी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने का प्रयास शुरू हो कर दिया है.

बुधवार को स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय में महागठबंधन के भावी प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण यादव की ओर से कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गयी.

बैठक को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि सारण की जनता लोकतान्त्रिक मूल्य की रक्षा के लिये बदलाव के मूड में है. सारण की जनता ने जिसको अपना समझा, उसने हर बार ठगने का कार्य किया है. चाहे वह भोजपुरी भाषा की बात हो या फिर यहाँ के शैक्षणिक माहौल की, जात पात और भेद भाव का खामियाजा जनता को मिल रहा है. सारण की जनता के हाथ हमेशा खाली है. यह विगत वर्षों के कार्यकाल के दस्तावेजो से पता चलता है.

उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि महागठबंधन के प्रत्याशी विभागीय तौर पर मुझे घोषित कर दिया गया है बस पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा की जानी है.

उन्होंने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रकाशन 12 जनवरी को हो चूका है. सारण के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब निष्पक्ष और स्वच्छ मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है.मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद 90 हजार मतदाता बनाये गए है जो परिवर्तन का सूचक बन रहा है.

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है. अन्य चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव की प्रक्रिया अलग है जिसे मतदाताओं को बताने की जरुरत है.उन्होंने सभी से आग्रह किया मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है अब सारण की जनता किसी के झांसे में नही आएगी.

इस मौके पर विधायक मुद्रिका राय, संतोष कुमार महतो. राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, विधायक जीतेन्द्र कुमार राय, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, राजा जी राजेश, सिपाही लाल यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Exit mobile version