Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाढ़ ग्रस्त जान टोला के सैकड़ो ग्रामीणों ने राहत के लिए किया डीएम आवास का घेराव

छपरा: बाढ़ राहत नहीं मिलने से नाराज़ रिविलगंज प्रखंड के दिलीया रहिमपुर पंचायत के जान टोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी के आवास का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले दस दिनों से बाढ़ के पानी में जिंदगी कट रही है. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं करायी जा रही है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया पर राहत सामग्री वितरण में भेदभाव करने का आरोप लगाया.
ग्रामीण बबलू बीन ने बताया कि इस इलाके में रहने वाले तीन हज़ार लोग इस वक्त खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं, फसल का नुकसान हो चुका है और मवेशियों को जैसे-तैसे ऊँचे स्थानों पर रखा गया है.
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर इस क्षेत्र में राहत कैम्प लगाने, त्रिपाल, खाद्यान आदि के प्रबंध कराने की मांग की है.
जिलाधिकारी दीपक आनंद ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को तुरंत राहत शिविर लगाने और राहत पहुँचाने का निर्देश दिया है.
Exit mobile version