Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आजादी के बाद पहली बार रौशन होंगे दियारा क्षेत्र: रूडी

छपरा: सारण और पटना जिले के दियारा क्षेत्र जल्द ही रौशनी से जगमगायेंगे. इसे लेकर दो विद्धुत सब स्टेशन का निर्माण अंतिम चरण में है. जिसके बाद अप्रैल से पटना और सारण के दियरा क्षेत्र बिजली से रौशन होंगे. सारण के दक्षिणवर्ती दियारा क्षेत्र में दिघवारा और सोनपुर प्रखंडों के अलावा सोनपुर के दियारा क्षेत्र के सटे पटना के दियारा क्षेत्र में स्थित गाँव को बिजली से रौशन करने का केन्द्रीय अभियान अगले महीने मूर्त रूप लेगा.

इस बात की जानकारी देते हुए केन्द्रीय कौशल विकास सह उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आजादी से अब तक जहाँ बिजली नही पहुंचाई जा सकी थी वैसे दियारा क्षेत्रो में गुरुवार को केन्द्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ने विद्धुतिकरण की समीक्षा की और इसे संतोषजनक बताया है. टीम ने उम्मीद जताई है कि दियारा में रहने वाले ग्रामीणों के घर रौशनी से जगमगायेंगे. ये वैसे क्षेत्र है जो राज्य की राजधानी पटना के करीब रहते हुए थी विकास से दूर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के ‘सबका साथ सबका विकास’ के इरादे से यहाँ संभव हो सकेगा.

Exit mobile version