Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में एक दिन में कुल 19 नए मामले सामने आये, बिहार में 5698 पहुंचा Covid-19 आंकड़ा

Chhapra: सारण में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 19 नए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में पुष्टि हुई है. जिसमें दरियापुर में 12, सोनपुर में दो, एकमा में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

इससे पहले मंगलवार को प्रशासन ने भगवान बाजार इलाके की दुकानों को बंद करा कर इसके के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में घेराबंदी कर दी गयी. भगवान बाजार के साथ-साथ गुदरी बाजार के समीप भी कंटेनमेंट जोन घोषित करके घेराबंदी कर दी गई है.

सारण में अब तक कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. दोनों मौत होने के बाद आयी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सूबे में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 5698 हो गई है. वायरस संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

Exit mobile version