Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण: अष्टधातु की मूर्ति चोरी कांड का उद्दभेदन, 8 अपराधी गिरफ्तार

सारण: अष्टधातु की मूर्ति चोरी कांड का उद्दभेदन, 8 अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने मूर्ति चोरी की घटना का उद्भेदन किया है। पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से अष्टधातु की 4 मूर्तियों को भी बरामद किया है।

बनियापुर थाना क्षेत्र के रामजानकी मंदिर के गर्भगृह से 13 फरवरी को अज्ञात चोरो के द्वारा रामजानकी, लक्ष्मण सहित 4 अष्टधातु की मूर्तियो (राम, लक्ष्मण, सीता एवं कृष्ण) की चोरी कर लेने की घटना हुई थी।

इस संबंध में मंदिर के पुजारी के लिखित आवेदन के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या – 49/24, दिनांक – 13.02.24, धारा- 461/379 भा०द०वि० दर्ज कर पुलिस ने अनुसन्धान प्रारंभ किया था। अनुसंधान के क्रम में जिला आसूचना इकाई के सहयोग से 8 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

इस संबंध में बनियापुर थाना काण्ड-80/24, दिनांक – 07.03.2024, धारा-399/402 भा०द० वि० एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है व इनके निशानदेही पर 04 अष्टधातु की मूर्तियो को बरामद किया गया है।

इस घटना में शामिल अन्य अज्ञात चोरो की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने इस मामले में चन्दन ओझा, पे०-स्व० विशेश्वर ओझा, सा०-चकपीड, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण, मोनू कुमार, पे०-श्याम कुमार राय, सा०-मौजे गावं, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण, अमित कुमार, पे०-वृजनंदन प्रसाद, सा०-लखनऊ, इन्द्रनगर, सेक्टर-11/959, थाना-इन्द्रनगर, जिला- लखनऊ, विजेंद्र कुमार, पे०-अरविन्द कुमार, सा०-महाराजगंज, थाना- महाराजगंज, जिला- सिवान, राजीव रंजन पाण्डेय, पे०-देशमुख पाण्डेय, सा०-कदिया निजामत, थाना- महाराजगंज, जिला-सिवान, संदीप साके, पे०-अनु साके, सा० एस०एम० रोड, सी० जी०एस० कॉलनी, थाना- थाणे, जिला- मुंबई, मो० फरहान खान, पे०- राज मोहम्मद, सा०- लखनऊ, इन्द्रनगर, सेक्टर-11/959, थाना-इन्द्रनगर, जिला- लखनऊ और रविश कुमार, पे०-अनूप कुवंर, सा०-नदी पर बंगरा, थाना-जलालपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से अष्टधातु की 04 मूर्ति, 01 देशी पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 12 मोबाइल, एक फोरव्हीलर, 5 पर्स बरामद किए हैं।

इस कांड के उद्भेदन में बनियापुर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी व जिला आसूचना इकाई शामिल थी।

Exit mobile version