Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 24 छात्र सफल, सारण DM ने किया सम्मानित

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 24 छात्र सफल, सारण DM ने किया सम्मानित

Chhapra: शहर के दून सेन्ट्रल स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार विद्यालय के कुल 24 छात्रों का चयन अखिल भारतीय स्तर पर हुई सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में हुआ है. जिसके बाद सभी सफल छात्रों को रामकृष्ण मिशन आश्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं आश्रम के सचिव अतिदेवानन्द जी महाराज द्वारा सम्मानित किया गया.

सफल छात्रों में विशाल कुमार, आदर्श कुमार सिंह, आदित्य राज, शुभांशु कुमार, अभिनव कुमार, राम प्रताप, विनायक प्रियदर्शी, संकेत कुमार, रितिक कुमार, अनुज कुमार, आयुष कुमार यादव, गौरव सिंह धोनी, अभिषेक कुमार, अभितेष कुमार, आदित्य राज यादव, पीयूष कुमार सिंह, आलोक कुमार गुप्ता, हर्षित कुमार उपाध्याय, कौशिक कुमार सिंह, जयनीत कुमार, सत्यम कुमार शर्मा, मयंक कुमार, शाश्वत सिंह, अभिनव शामिल हैं.

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के लिए सारण के छात्रों का हुआ चयन

यहां यह उल्लेखनीय है कि इस वर्ष रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ प्रवेश परीक्षा में 4 एवं राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा में भी दून सेन्ट्रल स्कूल के 4 छात्र सफल हुए हैं. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक संतोष कुमार मिश्रा, प्राचार्य श्रीकांत सिंह, प्रबंधक श्री जय प्रकाश सिंह, नीरज प्रताप सिंह, लक्ष्मण राय, ब्रजेश कुमार राय, मनोरंजन कुमार सिंह, लखन देव चौबे एवं राजू सिंह उपस्थित थे.  

Exit mobile version