Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

संस्कार भारती आयोजित करेगा ‘मिथिला कला उत्सव’

दरभंगा: मिथिला की सांस्कृतिक विशिष्टता को राष्ट्रीय फलक पर नए विचारों के साथ स्थापित करने के उद्देश्य से आगामी अप्रैल में ‘मिथिला कला उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम के निमित्त मिथिला सांस्कृतिक क्षेत्र की बैठक कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्विद्यालय परिसर के संगीत नाट्य विभाग में शहर के प्रबुद्ध जनों और कलाकारों के संग की गई. बैठक में मिथिला की सांस्कृतिक विविधता को उभारने और उसके प्रसार के लिए प्रयास करने पर बल दिया गया.

इस अवसर पर मिथिला कला उत्सव की रूपरेखा और कार्यक्रम आयोजन सबंधी विभिन्न समूहों का गठन किया गया। साथ ही स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता के नायकों को लेकर विशेष आयोजन पर सहमति बनी.

बैठक में उत्तर बिहार प्रान्त की उपाध्यक्ष व संगीत नाट्य विभाग की अध्यक्ष डॉ पुष्पम नारायण, डॉ सुभाष चंद्र सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुचित्रा सुमन, मिथिला सांस्कृतिक समूह के संयोजक राकेश झा, प्रदेश संगठन मंत्री वेदप्रकाश, प्रान्त महामंत्री सुरभित दत्त, विश्वनाथ झा, सुमन सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी महेंद्र लाल कर्ण, मिथिलाक्षर अभियानी कौशल कुमार झा, मुरारी कुमार झा, मित्रनाथ झा, रिजु यामिनी, डॉ वेद प्रकाश, विनय कुमार झा, धर्मेंद्र पांडे, नीमा झा, विनय कुमार झा, पंकज झा, सागर सिंह, सुमन सिंह, पूजा कुमारी, सागर कुमार सिंह, निखिल महादेव झा, हरिओम शेखर, मोहित खंडेलवाल, अभिषेक कुमार गामी, सुमित सुमन, संजय सुमन, विजय कुमार साह, गौतम कृष्ण आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version