Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

संस्कार भारती ने किया नवप्रभात कार्यक्रम, नवप्रभात कार्यक्रम के माध्यम से नव वर्ष का हुआ संगीतमय स्वागत

प्रातः काल में भगवान भास्कर को वंदन कर संगीत के माध्यम से हुआ नव वर्ष का स्वागत

Chhapra: भगवान भास्कर को प्रातः बेला में नमन करते हुए संस्कार भारती की सारण इकाई ने नव वर्ष का संगीतमय स्वागत किया।

स्थानीय शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर में आयोजित नव प्रभात कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा प्रातः बेला में गाए जाने वाले रागों में गीत, देवी गीत और भजन की प्रस्तुति हुई।

कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष व प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राम प्रकाश मिश्र ने किया। इसके बाद विवेक समदर्शी ने गीत की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में तनु कुमारी, रौनक रत्न, लक्ष्मी कुमारी, राजबीर प्रताप सिंह, सरिता कुमारी, अनीश अनु और सुमन शेखर ने गीत और भजन की प्रस्तुति दी।

इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पंडित रामप्रकाश मिश्र, महामंत्री सुरभित दत्त, संयोजक राजेश चंद्र मिश्र, अनिल सिंह, राहुल मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्कार भारती के ध्येय गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत गान मंजु कुमारी ने किया। मंच संचालन संजय भारद्वाज और धन्यवाद ज्ञापन प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त ने किया।

इस अवसर पर रजनीश सुधाकर ने नव वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज ही के दिन भगवान ब्रह्मा ने श्रृष्टि की संरचना प्रारंभ की थी। इस दिन से हम सभी प्रकृति में नवीनता का अनुभव करते हैं।

इस अवसर पर भारत माता और श्रद्धेय बाबा योगेंद्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि आगत अतिथियों के द्वारा की गई।

कार्यक्रम में सुधांशु शर्मा, अवध किशोर मिश्र, लक्ष्मी नारायण, बबिता सिंह, दीपक गुप्ता, धनंजय कुमार, आशुतोष कुमार, नवीन सिंह मुन्नू, डा विधान चंद्र भारती, डा जनक देव भारती, डा रामेश्वर प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह, मुरली मनोहर तिवारी, पंकज कुमार, सकलदेव प्रसाद, सुभाष राय, केके वैष्णवी, संतोष यादव, चंदन कुमार, सुशील तिवारी, राकेश रंजन, अमित कुमार, अनुज कुमार, रत्नेश रत्न आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति थी।

Exit mobile version