Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

संस्कार भारती: प्रो० सिद्धार्थ के तबला वादन ने दर्शकों का मनमोहा

संस्कार भारती के कार्यक्रम में जुटे कला साधक, प्रख्यात तबला वादक प्रो० सिद्धार्थ चटर्जी की प्रस्तुति से झूमे दर्शक

Chhapra: कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती सारण के तत्वावधान में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय एसडीएस पब्लिक स्कूल में हुआ। कार्यक्रम में प्राख्यात तबला वादक प्रो० सिद्धार्थ चटर्जी के तबला वादन ने संगीत प्रेमियों का मनमोह लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रान्त के उपाध्यक्ष पं० रामप्रकाश मिश्र, प्रख्यात तबला वादक प्रो० सिद्धार्थ चटर्जी, प्राख्यात कत्थक नर्तक बख्शी विकास, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, डॉ जनकदेव भारती, प्रान्त महामंत्री सुरभित दत्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद आगत अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया।

इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष पं रामप्रकाश मिश्र ने कहा कि संस्कार भारती कला और साहित्य के साधकों के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था है, जिसके माध्यम से कलाकारों को एक बड़ा मंच देने की लगातार कोशिश की जाती है.
कार्यक्रम में कत्थक नर्तक बख्शी विकास, कत्थक नृत्यांगना आदित्या श्रीवास्तव, सुधाकर कश्यप, रूपा कुमारी, सरिता कुमारी, वैभव पांडेय, विकास पांडेय, अनीश राज, समीक्षा भारती, अदिति राय और रौनक रत्न ने अपनी गायन और नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से दर्शकों का मन जीत लिया।

इस अवसर पर एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो० अरुण कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, आशुतोष पांडेय, मुरली मनोहर तिवारी, राहुल मेहता, नवीन सिंह मुन्नू, धंनजय कुमार, जटी विश्वनाथ मिश्र, प्रियंका कुमारी, राजेश सिंह, राजीव सिंह, पशुपति नाथ अरुण, सचिन्द्र उपाध्याय, रामरीत जी समेत गणमान्य लोग और कला साधक उपस्थित थें। मंच संचालन संस्कार भारती सारण के संयोजक राजेश चंद्र मिश्र ने की।

Exit mobile version