Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बैठक में अनुपस्थित प्रधान सेवकों का वेतन अगले आदेश तक बंद: जिलाधिकारी

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में सभी विभागों के डी. सी विपत्र पर समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर, शिक्षा, जिला परिवहन, जिला उपभोक्ता संरक्षण, लघु सिंचाई, जिला पंचायत, अनुमंडल कृषि कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा, जिला भू-अर्जन, अंचल कार्यालय लहलादपुर,  मढ़ौरा एवं इसुआपुर कार्यालयों के प्रधान प्रधान सहायक बैठक में अनुपस्थित पाए गए.

जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित प्रधान सेवकों का वेतन अगले आदेश तक बंद कर दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अनुपस्थित प्रधान सहायक अपने अपने कार्यालय में लंबित डी.सी विपत्र की सूची जिला कोषागार पदाधिकारी के संपर्क कर प्राप्त करें एवं विपत्रों के समायोजन हेतु अग्रेतर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि जो डी.सी विपत्र महालेखाकार के पास जमा है, उस विपत्र की छायाप्रति स्कैनिंग कर चेकलिस्ट के साथ जिला कोषागार पदाधिकारी को समर्पित करेंगे. ताकि उसे ऑनलाइन कर लंबित विपत्रों को हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक सभी विभाग अपने-अपने लंबित डी.सी विपत्रों का समायोजन करा लें, अन्यथा लंबित डी.सी विपत्र वाले विभाग का कोई भी विपत्र कोषागार में पारित नहीं होगा.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिला कोषागार पदाधिकारी एवं सभी संबंधित प्रधान सहायक उपस्थित थे.

Exit mobile version