Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अब घर बैठे App और वेबसाइट के जरिए छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में लगेगा नंबर, जानिए कैसे

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल की ओपीडी में लगने वाली कतार से अब मरीज एवं उनके परिजनों को राहत मिलेगी. निजी अस्पताल की तरह मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए नंबर लगाया जा सकेगा. सदर अस्पताल के ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के बाद चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करने के लिए मरीजों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़े: गंगा, गंडक, सोन और सरयू के जल स्तर में वृद्धि जारी, कटाव से तटीय इलाकों के लोगों की बढ़ी चिंता

अब घर बैठे ही मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए नंबर लगाया जा सकेगा. ऑनलाइन व हॉस्पिटल में जाकर ओपीडी मे रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगो के लिए टोकन प्रणाली की व्यवस्था भी की गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ आप उठा सकते है. सेवा शुरू कर दी गई है.

जानिए इस मोबाइल ऐप और वैबसाइट को

बिहार राज्य के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से लेकर जिला व प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों तक के मरीजों को ओपीडी में चिकित्सकों से मिलने के लिए ऑनलाइन नंबर लगाने की व्यवस्था शुरू हो गई है. वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org पर नंबर लगा सकते हैं. वही मोबाइल ऐप ‘स्वस्थ बिहार’ की सहायता से भी आप ओपीडी में अपॉइंटमेंट एवं पंजीकरण करा सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Video: छपरा में लगातार हो रही बारिश से गिरी दीवार, एक महिला की मौत, बाल-बाल बचे दो मासूम

Exit mobile version