Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन पार्सल ऑफिस से 24 लाख का गुटखा RPF ने किया जब्त

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के पार्सल कार्यालय से 124 पैकेट पान गुटखा, मसाला व जर्दा2 रपफ ने जप्त किया है. जब्त गुटके की कीमत 24 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं पार्सल से गुटखा बुक कराने वाले तथा प्राप्त करने वाले का नाम भी संदिग्ध है. जिसकी जांच आरपीएफ द्वारा की जा रही है. इस कार्रवाई में संयुक्त रूप से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के उप निरीक्षक अनिल कुमार कुमार, प्रियरंजन तथा सीआईडी छपरा के उप निरीक्षक जय सिंह तथा प्रताप सिंह थे.

रेल पुलिस गुटका बुक करने वाले की तलाश में जुटी हुई है. वहीं इस पार्सल को देवरिया से छपरा तक पार्सल के लिए बुक किया गया था. वही 24 लाख के इस गुटखे को को 2 PW बिल पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बुक किया गया था. फिलहाल पुलिस सामान रिसीव करने वाले का इंतजार कर रही है. अभी तक कोई पार्सल रिसीव करने नहीं आया था. जैसेही इसका पता चलेगा कार्यवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि बिहार में गुटखा और कई पान मसालों पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद धड़ल्ले से इसकी सप्लाई हो रही है. पार्सल बुकिंग के माध्यम से भी गुटखे की सप्लाई चल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने गुटके को ज़ब्त कर लिया.

Exit mobile version