Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वेंडर्स, कुली व ऑटो चालकों के साथ आरपीएफ और जीआरपी ने की बैठक

वेंडर्स, कुली व ऑटो चालकों के साथ आरपीएफ और जीआरपी ने की बैठक

Chhapra: छपरा जंक्शन पर सुरक्षा के मद्देनजर राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा पुलिस के द्वारा ऑटो चालक, कुली एवं जंक्शन परिसर में सामान बेचने वाले वेंडर्स के साथ बैठक की गई.

आगामी 22 जनवरी एवं 26 जनवरी को लेकर ट्रेनों में होने वाली भीड़ के साथ-साथ छपरा जंक्शन पर आने वाले यात्रियों एवं जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया.

बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से जंक्शन परिसर एवं प्लेटफार्म पर किसी भी लावारिस लावारिस समान एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर ध्यान रखने और अविलंब पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया गया.

आरपीएफ प्रभारी ने इस दौरान सभी उपस्थित लोगों से किसी भी तरह की अफ़वाह, संदिग्ध गतिविधि एवं अन्य सुरक्षा कारण को देखते ही पुलिस को सूचित करने का आह्वान किया.

बैठक में निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार, DCI गणेश कुमार यादव, थाना अध्यक्ष जीआरपी छपरा राकेश रौशन सहित दर्जनों स्टेशन पर कार्यरत वेंडर्स, कुली तथा ऑटो चालक मौजूद थे.

Exit mobile version