Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में अवैध रेल टिकट वाले कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को RPF ने दबोचा

Chhapra: ज़िले में अवैध रेल टिकट काटने का कारोबार करने वालो पर रेल पुलिस ने शिकंजा कसा है. रेल उच्चाधिकारियों के आदेश के आलोक में रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार स्थित माही डिजिटल स्टूडियो व कॉमन सर्विस सेंटर नामक दुकान के संचालक आफताब आलम को अवैध टिकट कारोबार मामले में छापा मारकर पकड़ लिया.

इस दौरान RPF ने दुकान से आरक्षित तीन तत्काल ई टिकट जिसकी कीमत 3584 रुपये, वहीं उपयोग किया हुआ चार तत्काल आरक्षित टिकट कीमत 5058 रुपया व दो जनरल आरक्षित ई टिकट जिसकी कीमत 2360 रुपये थी, पुलिस ने बरामद किया.

दुकान से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, 2मोबाइल तथा काउंटर से नगद रुपया- 1000/ भी जप्त किया गया है. इसके संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर मुकदमा अपराध संख्या-1379/19 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम के तहत बनाम आफताब पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच उप निरीक्षक अनिल कुमार, रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा की जा रही है.

Exit mobile version